संपादकीय

  • भारत 8वीं बार UN सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्य बना, अमेरिका ने बधाई दी

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर चुना जाना भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है, बुधवार को पांच गैर-स्थायी सदस्यों के लिए चुनाव हुए जिसमें भारत को 192 वैध वोटों में से 184 वोट से जीत मिली। भारत को 8 वीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में बार चुना गया है।...

  • पाताल लोक: हिन्दू धर्म के प्रति अतृप्त कुंठा की कहानी

    अमेज़ोन प्राइम पर हाल ही में रिलीज़ हुई पाताल लोक नामक वेब सीरीज़ को अभी बाज़ार में आए मात्र चंद दिन ही हुए थे और देखते ही देखते अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित ये सी रीज़ खबरों में खूब छा गई और ऐसा तो होना ही था, आखिर विवादित चीज़े जल्दी ही सुर्खियां जो बटोरती है। आपको बता दें कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखित...

  • "देश को धमकी" - आखिर ज़फरुल इस्लाम पर कार्यवाही से क्यों डर रहीं सरकारें ?

    दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम का 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट बिना किसी भी प्रकार के संदेह के सांप्रदायिक और विभाजनकारी था। उनके द्वारा किया गया ये विचारोत्तेजक पोस्ट किसी भी नज़रिये से एक कट्टरपंथी तत्व द्वारा किया गया पोस्ट दिखाई देता है, जिसके विरुद्ध सरकार द्वारा...

  • CoronaVirus को मात देगा नमस्ते, नमस्कार और हिंदू अभिवादन पद्धतियाँ

    'नमस्ते' दोनों हाथों की हथेलियों को मिला कर किया जाने वाला अभिवादन अर्थात "भारतीय नमस्कार" आज पूरी दुनिया के लिए बचाव का एक तरीका बन गया है। "CoronaVirus के प्रसार से बचाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की परंपराओं को याद किया।" चीन, इटली से लेकर साउथ कोरिया सहित कई देशों में कोरोना वायरस का कहर बना...

Share it