एक यात्रा CAWNPOOR से KANPUR तक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कानपुर ! एक ऐतिहासिक शहर। इसे कब और किसने स्थापित किया, इस बारे में आज तक एक मत नहीं बन पाया। सबसे मजेदार बात कानपुर की वर्तनी को ले कर है। वैसे तो कानपुर के अलावा और भी शहर हैं जिन्हें फिरंगियों ने अपनी सुविधा और समझ के अनुसार नाम दिया जैसे " दिल्ली" का "देलही" हो गया "कलकत्ता– कैलकटा" हो गया। पर "कानपुर is कानपुर"। जितनी बार इसके नाम बदले उतने शायद हिंदुस्तान में किसी और शहर के नहीं। एक, दो या तीन बार नहीं लगभग 20 बार नाम की वर्तनी में बदलाव हुये। आइये चलें CAWNPOOR से KANPUR तक की यात्रा पर:
1. CAWNPOOR : सन 1770
अवध के नवाब के यहाँ नियुक्त रेजिडेंट "गेब्रियल हप्रर" 10 अप्रैल 1770 को बंगाल के गवर्नर के पत्र में सबसे पहले CAWNPOOR का उल्लेख मिलता है।
2. CAUNPOR : सन 1776
ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले सर्वेयर "जेम्स रेनेल" ने सन 1776 को गंगा जमुना दोआब का सर्वेक्षण किया, और सन 1779 में प्रकाशित मानचित्र में कानपुर को CAUNPOR लिखा।
3. CAUNPORE : सन 1785 – नामकर्ता/स्रोत : जेम्स फार्वेस
4. CAWNPOUR : सन 1788 – नामकर्ता/स्रोत : जेम्स रेनेल
5. CAWNPOR : सन 1790 – नामकर्ता/स्रोत : फोर्ट विलियम का गवर्नर से पत्राचार
6. CAWNPORE : सन 1788 – नामकर्ता/स्रोत : थामस टिवनिग। सवार्धिक प्रचलित वर्तनी !! 1857 से 1948 तक ये ख़ूब प्रचलित रहा
7. CAWNPOR : सन 1795 – नामकर्ता/स्रोत : फोर्ट विलियम का पत्राचार
8. CAWNPOUR : सन 1798 – नामकर्ता/स्रोत : फोर्ट विलियम का पत्राचार
9. KAUNPOOR : सन 1799 – नामकर्ता/स्रोत : फोर्ट विलियम का पत्राचार और तत्कालीन मानचित्र
10. KHANPORE : सन अनउपलब्ध – नामकर्ता/स्रोत : एक सैनिक अधिकारी की पत्नी श्रीमती डी.एन. के पत्र।
11. KHANPURA : सन अनउपलब्ध – नामकर्ता/स्रोत : वाटर हेमिल्टन, और ईस्ट इंडिया कंपनी के गजेटियर
12. KHANPORE : सन अनउपलब्ध – नामकर्ता/स्रोत : अंग्रेज यात्री फारेस्ट के लेख
13. CAUNPOOR : सन 1815 – नामकर्ता/स्रोत : ईस्ट इंडिया कंपनी के गजेटियर
14. KHANPOOR : सन 1825 – नामकर्ता/स्रोत : भारत का मानचित्र
15. KANHPUR : सन 1857 – नामकर्ता/स्रोत : नानकचन्द्र की डायरी के आधार पर मांटगोमरी मिलेसन
16. CAWNPOUR : सन 1857/58 – नामकर्ता/स्रोत क्रांति के बाद प्रकाशित एक पिक्चर पोस्ट कार्ड और 18८१ में प्रकाशित "इम्पीरियल गजेटियर ऑफ़ इंडिया"
17. CAAWNPORE : सन 1879 – नामकर्ता/स्रोत मारिया मिलमेन ऑफ इंडिया
18. CAWNPOR : सन अनउपलब्ध – नामकर्ता/स्रोत : एनसाइक्लोपीडिया ऑफ अमेरिका
19. COWNPOUR : सन अनउपलब्ध – नामकर्ता/स्रोत : एनसाइक्लोपीडिया ऑफ अमेरिका
20. KANPUR : सन 1947 : अंतिम तथा वर्तमान
मैं ये नहीं कह सकता की कानपुर की वर्तनी में सिर्फ 20 ही परिवर्तन हुये। हो सकता है कुछ तथ्यों तक हम न पहुंच सके हों। यदि मेरे किसी अग्रज के पास इस संबध में कोई और जानकरी है तो मुझे जरूर अवगत करवाएं। हमें आपके सहयोग से बेहद ख़ुशी होगी।

Share it