छोटी स्क्रीन चाहने वालों के लिए एपल ला रहा है नया आईफोन
आईफोन का ये नया मॉडल लेटेस्ट आइफोन से काफी सस्ता होने की उम्मीद है
Dr Anil Verma | Updated on:26 Nov 2017 2:26 PM GMT
आईफोन का ये नया मॉडल लेटेस्ट आइफोन से काफी सस्ता होने की उम्मीद है
- Story Tags
- apple
- apple iphone
- iphone se2
छोटे साइज़ का स्मार्ट फोन पसंद करनेवालों के लिए एपल जल्दी ही एक नया मॉडल लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो इसे सहसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. एपल आईफोन SE का सेकंड जेनरेशन फोन लाने वाला है. इस फोन का नाम iPhone SE 2 हो सकता है, जिसे 2018 की पहली छमाही के आखिरी तक पेश किया जाएगा.
चीन की एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये नया फोन iPhone SE का रिप्लेसमेंट होगा, जिसे छोटी डिस्प्ले पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए पेश किया गया था. इस फोन की कीमत 29,000 रुपये तक होने की उम्मीद की जा रही है.
खबरों के मुताबिक iPhone SE में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि लेटेस्ट आईफोन 7 और आईफोन 8 से 4.7 इंच छोटा है. इससे पहले आईफोन एक्स के चलत एपल विवादों में भी आया था, जब खबरें आई थीं कि प्रोडक्शन में देरी के बाद अब कस्टमर्स की मांग को पूरा करने के लिए एपल की सप्लायर फॉक्सकॉन कथित रूप से हजारों स्टूडेंट्स से आईफोन X के एसेंबल फैक्ट्री में जबरन काम करवा रही है, जहां उनसे जबरदस्ती ओवरटाइम करवाया जा रहा है.