कुंभ को सफल बनाने के लिए योगी ने मांगा वेंकैया नायडू से सहयोग
योगी ने नायडू से मुलाक़ात कर उन्हें कुंभ मेले का प्रतीक चिह्न भेंट किया
samachar 24x7 | Updated on:6 Jan 2018 6:30 PM IST
X
योगी ने नायडू से मुलाक़ात कर उन्हें कुंभ मेले का प्रतीक चिह्न भेंट किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करके इलाहाबाद में आयोजित होने वाले सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम 'कुंभ -2019' को सफल बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।
योगी आदित्यनाथ ने श्री नायडू के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और इलाहाबाद के पवित्र संगम पर लगने वाले कुंभ मेले का प्रतीक चिह्न भेंट किया । श्री नायडू ने कुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
दिल्ली के दौरे पर आये योगी आदित्यनाथ ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह से भी मुलाकात की । भारतीय सांस्कृतिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे भी योगी आदित्यनाथ से मिले । मुख्यमंत्री ने आगामी 21-22 फरवरी को राज्य में आयोजित होेने वाले निवेशकों के सम्मेलन में विदेशी उद्योगपतियों के साथ संपर्क साधने में दोनों की मदद मांगी । योगी आदित्यनाथ से परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मुलाकात की और राज्य की स्वास्थ्य स्थिति सुधारने पर विचार -विमर्श किया ।
Tags: #एम वेंकैया नायडू#योगी आदित्यनाथ#इलाहाबाद कुंभ मेला कुंभ मेला#venkaiah naidu#Yogi Adityanath#Allahbad Kumbh Mela#Kumbh Mela#yogi ask cooperation from naidu for the success of kumbh