उत्तर प्रदेश: गोरखपुर, फूलपुर संसदीय सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव होंगे

  • whatsapp
  • Telegram
By-Elections In Gorakhpur And Phulpur on 11th MarchBy-Elections In Gorakhpur And Phulpur on 11th March

उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर उपचुनाव को लेकर लंबे समय से जारी संशय को खत्म करते हुए चुनाव आयोग ने दोनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान कराने की अाज घोषणा कर दी।
इसी के साथ बिहार की अररिया संसदीय सीट और राज्य की भाबुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों पर भी 11 मार्च को ही उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा।
गोरखपुर की सीट योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी। श्री केशव प्रसाद मौर्य काे उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद फूलपुर संसदीय सीट से उनके इस्तीफा दे देने के कारण रिक्त हुयी थी।
दोनों सीटों पर उपचुनाव की तिथि को लेकर लंबे समय से राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा
रही थीं।
उपचुनाव के लिए अधिसूचना 13 फरवरी को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को की जायेगी। पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान कराया जाएगा और परिणाम 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे। सोलह मार्च तक सारी चुनावी प्रक्रियायें पूरी कर ली जाएंगी।

Share it