Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: मदरसे में बंधक बनाकर रखी गयी 51 छात्राएं मुक्त, प्रबंधक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: मदरसे में बंधक बनाकर रखी गयी 51 छात्राएं मुक्त, प्रबंधक गिरफ्तार
प्रबंधक पर छात्राओं से उत्पीड़न एवं उनके साथ अमानवीय बर्ताव करता का आरोप
samachar 24x7 | Updated on:30 Dec 2017 1:52 PM GMT
प्रबंधक पर छात्राओं से उत्पीड़न एवं उनके साथ अमानवीय बर्ताव करता का आरोप
लखनऊ के एक मदरसे में बंधक बनाकर रखी गयीं 51 लडकियों को पुलिस ने मुक्त कराया है । साथ ही मदरसे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है । उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस दल ने सआदतगंज थानाक्षेत्र के यासीनगंज इलाके में मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात पर कल रात छापा मारा ।
प्रवक्ता के अनुसार मदरसे के छात्रावास में 51 छात्राओं को बंधक बनाकर रखा गया था । सभी लड़कियों को मुक्त कराया गया और प्रबंधक मोहम्मद तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया ।
मुक्त करायी गयी छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधक उनका उत्पीड़न एवं उनके साथ अमानवीय बर्ताव करता था । पुलिस ने छात्राओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह मदरसा पंजीकृत था अथवा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था ।
Tags: #Hostage In Madarsa#Students Hostage In Madrsa#yogi adityanath#Yogi sarkar#Uttarpradesh Government#Lucknow Madarsa#Uttarpradesh Madarsa#Uttarpradesh#UP#मदरसे में बंधक छात्राएँ#मदरसा#लखनऊ मदरसा#उत्तर प्रदेश मदरसा केस