महाराष्ट्र: सांगली में सड़क हादसे में छह पहलवानों की मौत
महाराष्ट्र के सांगली में जीप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में 6 पहलवानों की मौत


महाराष्ट्र के सांगली में जीप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में 6 पहलवानों की मौत
महाराष्ट्र के सांगली जिले में जीप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में आज छह पहलवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये।
चिनचानी-वांगी पुलिस के अनुसार सभी पहलवान जिले के कुंदल के निवासी हैं। वे सतारा के औंध से कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होकर लौट रहे थे तभी काडागांव-सांगली तहसील के पास वांगी में गन्ना ढोने वाले ट्रैक्टर और जीप की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में छह पहलवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। घायलों को सांगली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिवंगत पहलवानों के नाम शुभम अंकुश घाटगे (23), सौरभ अनिल माने(20), अविनाश सरदेराव गायकवाड़ (21), आकाश देसाई तथा विजय हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags: Sangali Maharashtra Sangali road accident 6 wrestlers died in road accident सांगली महाराष्ट्र सांगली सड़क हादसा