सोपोर: विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत
हड़ताल के दाैरान एक जोरदार विस्फोट में जम्मू कश्मीर पुलिस के चार जवानों की मौत हो गई
samachar 24x7 | Updated on:6 Jan 2018 1:26 PM GMT
हड़ताल के दाैरान एक जोरदार विस्फोट में जम्मू कश्मीर पुलिस के चार जवानों की मौत हो गई
उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के साेपोर में आज हड़ताल के दाैरान एक जोरदार विस्फोट में जम्मू कश्मीर पुलिस के चार जवानों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवदियों ने एक शक्तिशाली विस्फोटक को एक दुकान के नीचे लगा रखा था और फिर इसमें विस्फोट करा दिया। इस हादसे में राज्य पुलिस के चार जवान मारे गए ।
विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी अावाज पूरे शहर में सुनी गई। इस विस्फोट में कईं दुकानोें को भी नुकसान पहुंंचा है। शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया उस समय यहां अाम हड़ताल में अनेेेक लाेग हिस्सा लेने आए थे। दरअसल सोपोर में आज ही के दिन 1993 में सुरक्षा बलों की कथित फायरिंग में 57 लोगों की मौत हो गई थी और ये लोग उसी घटना को लेकर यहां हड़ताल कर रहे हैं।
Tags: #Sopore#Fire In Sopore sopore four police personnel died in blast#Jammu & Kashmir fire#Sopore Jammu & Kashmir#जम्मू-कश्मीर#सोपोर#सोपोर आग#जम्मू-कश्मीर आग