जम्मू-कश्मीर: शून्य से नीचे तामपान के बीच बांदीपोरा में तलाश जारी
बांदीपोरा: सुरक्षाबलों ने शून्य से नीचे तापमान के बीच भी कई घंटे तक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया
samachar 24x7 | Updated on:30 Dec 2017 5:19 PM IST
X
बांदीपोरा: सुरक्षाबलों ने शून्य से नीचे तापमान के बीच भी कई घंटे तक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने शून्य से नीचे तापमान के बीच आज कई घंटे तक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के विषेश कार्रवाई दल(एसओजी) ने आतंकवादियों के छीपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर गुंड जेहानगिर,हाजिन और बांदीपोरा में तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने इस दौरान बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया और घर -घर तलाशी ली। उन्होंने पहचान पत्र देखने के बाद ही पुरूष सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति दी। हालांकि कई घंटें के इस अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी।
माना जाता है कि गर्मी के मौसम में जंगलों में छीपे आतंकवादी कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शरण लेते हैं। सुरक्षाबलों ने ठंड का मौसम शुरू होने से पहले आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया था।
Tags: #Jammu kashmir Arm forces#Army in 0 zero temprature#Indian Army#Indian Arm forces#Bandipora search operation#Bandipora#J&K#Jammu Kashmir#बंदीपोरा तलाश अभियान#जम्मू कश्मीर सुरक्षाबल#बंदीपोरा#जम्मू कश्मीर