जम्मू-कश्मीर: शून्य से नीचे तामपान के बीच बांदीपोरा में तलाश जारी

  • whatsapp
  • Telegram
Search Operation In BandiporaSearch Operation In Bandipora

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने शून्य से नीचे तापमान के बीच आज कई घंटे तक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के विषेश कार्रवाई दल(एसओजी) ने आतंकवादियों के छीपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर गुंड जेहानगिर,हाजिन और बांदीपोरा में तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने इस दौरान बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया और घर -घर तलाशी ली। उन्होंने पहचान पत्र देखने के बाद ही पुरूष सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति दी। हालांकि कई घंटें के इस अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी।
माना जाता है कि गर्मी के मौसम में जंगलों में छीपे आतंकवादी कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शरण लेते हैं। सुरक्षाबलों ने ठंड का मौसम शुरू होने से पहले आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया था।

Share it