कश्मीर: सुरक्षा कारणों के चलते रेल सभी रेल सुविधाएं निलंबित की गई
पुलवामा में कल सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बीच मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर में सभी रेल सुविधाएं निलंबित की गई


X
पुलवामा में कल सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बीच मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर में सभी रेल सुविधाएं निलंबित की गई
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में कल सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बीच मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादियों के मारे जाने के बाद नये वर्ष के आज पहले दिन घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं।
इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच जवान शहीद हो गये और तीन घायल हो गये।
रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को यहां बताया कि रविवार रात पुलिस ने सुरक्षा कारणों से बड़गाम-श्रीनगर से दक्षिण में स्थित अनंतनाग और काजीगुंड और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक चलने वाली रेल गाड़ियों को बंद करने का परामर्श दिया गया था इसलिये इन मार्गों पर रेल सेवाएं निलंबित कर दी गयी है। मध्य कश्मीर के श्रीनगर-बड़गाम से उत्तर में स्थित बारामूला के बीच रेल सेवाएं जारी रहेगीं।
उन्होंने कहा कि रविवार की छुट्टी के बाद अपने काम पर जाने वाले लोग स्टेशनों पर एकत्र हो गये थे। रेल सेवा के निलंबन की सूचना सुनकर स्टेशन पर गाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे लोग मायूस हो गये थे।
Tags: #पुलवामा आतंकी हमला#कश्मीर सुरक्षा#कश्मीर हमला#पुलवामा हमला#सुरक्षा कारणों से रेल सुविधाएं निलंबित#रेल सुविधे निलंबित#jammu and Kashmir#Rail service suspended#Kashmir Railway#Indian security#pakistan#Rail service in kashmir#terrorist attack#Pulvama terrorist attack#Kashmir Attack#railway service su