जीडीपी के ताजा आंकड़ों पर बोले गुजरात CM : मोदी के आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे ये आंकड़े
कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर अनावश्यक ‘हंगामा’ खड़ा करने का आरोप लगाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
samachar 24x7 | Updated on:30 Nov 2017 8:02 PM GMT
कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर अनावश्यक ‘हंगामा’ खड़ा करने का आरोप लगाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
अहमदाबाद, 30 नवंबर (भाषा) कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर अनावश्यक 'हंगामा' खड़ा करने का आरोप लगाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज कहा कि जीडीपी के ताजा आंकड़े उन लोगों का मुंह बंद कर देंगे जो 'कौवे' की तरह शोर मचा रहे हैं।
रूपाणी ने आरोप लगाया कि राहुल ने जीएसटी की आलोचना करने के लिये 'अपमानजनक' शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से हल्ला मचाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए ये दोनों फैसले फलदायी साबित हुए हैं।
रूपाणी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''जब से मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये नोटबंदी और जीएसटी जैसे कुछ साहसिक फैसले किये हैं, कांग्रेस नेताओं ने काफी हंगामा किया और दावा किया कि इन कदमों से अर्थव्यवस्था की हालत में गिरावट आई है। वे कौवे की तरह शोर मचाते हुए दावा कर रहे हैं कि व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।'' रूपाणी 2017-18 की जुलाई से सितंबर की अवधि में जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 6.3 फीसदी होने का उल्लेख कर रहे थे।
Tags: #जीडीपी#GDP#गुजरात CM#ताजा आंकड़े#उपाध्यक्ष राहुल गांधी#कांग्रेस#मोदी#अर्थव्यवस्था#मुख्यमंत्री विजय रूपाणी