गुजरात चुनाव: BJP ने मारा जीत का छक्का
बीजेपी ने गुजरात में अपना गड़ बचाया वहीं कई दिग्गज लुढ़के भी
samachar 24x7 | Updated on:18 Dec 2017 5:10 PM GMT
बीजेपी ने गुजरात में अपना गड़ बचाया वहीं कई दिग्गज लुढ़के भी
गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना में आज सत्तारूढ भाजपा ने लगातार छठी जीत हासिल कर विजय का छक्का लगाया है।
182 सदस्यीय विधानसभा में पिछले 22 साल से सत्तारूढ़ भाजपा को इस बार 92 के सामान्य बहुमत से सात अधिक यानी 99, कांग्रेस को 77, इसकी सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और तीन निर्दलियों को जीत हासिल हुई है।
2012 के पिछले चुनाव में भाजपा ने 115, कांग्रेस ने 61, राकांपा और केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जिसका बाद में भाजपा में विलय हो गया था) ने दो और जदयू तथा निर्दलीय ने एक एक सीटें जीती थीं।