हार्दिक के करीबी साथी समेत 15 के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
हार्दिक, अल्पेश समेत और उनके साथियों पर व्यापारी पर जानलेवा हमले का आरोप
Admin1 | Updated on:7 Dec 2017 5:38 PM GMT
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी तथा पास की कोर कमेटी के सदस्य अल्पेश कथिरिया समेत 15 लोगों के खिलाफ गुजरात के सूरत शहर में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।
कथिरिया और उनके 14 साथियों पर पाटीदार बहुल मोटा वाराछा क्षेत्र के एक व्यापारी कल्पेश देवाणी पर लोहे की रॉड और अन्य ऐसी चीजों से जानलेवा हमला करने की शिकायत अमरोली थाने में दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि देवाणी सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े हैं जिसका पास चुनाव में खुलेआम विरोध कर रही है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है परंतु अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।