ट्वीट कर मतदान पर मोदी बोले: 'धन्यवाद गुजरात'
मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया
Admin1 | Updated on:9 Dec 2017 6:51 PM GMT
मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया है। पहले चरण का मतदान समाप्त होते ही श्री मोदी ने ट्वीट कर राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने लिखा , " धन्यवाद गुजरात, रिकार्ड संख्या में मतदान करने के लिए गुजरात की मेरी बहनाें और भाइयों के प्रति आभार।
मुझे दिख रहा है कि प्रत्येक गुजराती के प्रेम और समर्थन की ताकत से भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ रही है।"
उल्लेखनीय है कि गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मत डाले गये हैं जिनमें 68 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
खुद श्री मोदी ने भी सुबह वडनगर में अपना वोट डाला।
दूसरे चरण का मतदान 14 दिसम्बर को होगा और मतगणना 18 दिसम्बर को की जायेगी।