पश्चिम बंगाल की महिला बनी दिल्ली की पहली महिला ई-बाइक टैक्सी चालक
पश्चिम बंगाल की टुम्पा बरमन को गर्व होता है कि दिल्ली की पहली ई-बाइक-टैक्सी महिला चालक है।

पश्चिम बंगाल की टुम्पा बरमन को गर्व होता है कि दिल्ली की पहली ई-बाइक-टैक्सी महिला चालक है।
पुरुषों के वर्चस्व वाले वाहन चालन क्षेत्र में अपनी काबिलियत सिद्ध करते हुए पश्चिम बंगाल की एक युवती ने दिल्ली में ई-बाइक-टैक्सी की स्टेयरिंग संभाल कर एक बार फिर जता दिया कि महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपने जज्बे और हौसले के दम पर सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली टुम्पा बरमन (21) बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहती थी।
इसी इरादे के साथ उसने ' पिलॉन ' संगठन में एक महिला चालक की नौकरी कर ली जिसमें उसे सुबह आठ से शाम के छह बजे तक महिलाओं को ई-बाइक टैक्सी से लाना और पहुंचाना रहता है।
टुम्पा ने कहा कि उसे अपने पर पूरा भरोसा था तथा चालक की नौकरी पाने के बाद उसका आत्मविश्वास और मनोबल बहुत बढ़ा है।
उसे गर्व महसूस होता है कि वह दिल्ली की पहली ई-बाइक-टैक्सी महिला चालक है।
वह अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए अपनी सेवा देती है। पिलॉन संगठन सस्ती दर पर बैटरी से चलने वाली 60 ई-बाइक-टैक्सी चलाता है। संगठन फिलहाल करोल बाग और झंडेवालान क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में अपनी सेवा प्रदान करता है।
इससे छात्रों, कार्यालय जाने वालों और आम लोगों को सुविधा होती है। पिलाॅन के संस्थापक करन चड्डा ने कहा कि उनकी कम्पनी महिलाओं को बराबर मौका देना चाहती है।
साथ ही महिला यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर महिला चालक नियुक्त की गयी है। इसी मकसद के तहत और महिला चालकों की नियुक्ति की जायेगी। सरकार 2030 तक पूरे देश में पर्यावरण हितैषी परिवहन व्यवस्था संचालित करना चाहती है जिसमें वह सहयोग देना चाहते हैं।
Tags: टुंपा बरमान महिला ई-बाइक टैक्सी चालक ई-बाइक टैक्सी चालक Tumpa burman lady e-bike taxi driver lady taxi driver
NMCG कार्यकारी समिति की 42वीं बैठक में सहारनपुर में हिंडन नदी के लिए 135 एमएलडी एसटीपी परियोजना सहित 660 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं को मंजूरी
महावीर जयंती के पावन पर्व पर 'जैन बंधुत्व विकास मंच' द्वारा मेगा हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन
पीएम मोदी ने 'हनुमानजी चार धाम' परियोजना की 108 फीट ऊँची हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया
'इस म्यूजियम में जितना अतीत है, उतना ही भविष्य' : PM मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्धघाटन
"विदेशी चंदा लेना कोई मौलिक अधिकार नहीं": FCRA में बदलाव एवं मौलिक भारत के दृष्टिकोण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
क्रांतिकारी बदलावों की राह खोलेंगे पाँच राज्यों के विधानसभा परिणाम