31 दिसम्बर (New Year Eve) को 9 बजे के बाद राजीव चौक से बाहर आने पर पाबंदी
31 दिसम्बर को रात नौ बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर आने पर पाबंदी रहेगी
samachar 24x7 | Updated on:29 Dec 2017 3:29 PM GMT
31 दिसम्बर को रात नौ बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर आने पर पाबंदी रहेगी
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कनाट प्लेस में भीड़ भाड़ को देखते हुए रात नौ बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर आने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आज बताया कि रात नौ बजे के बाद यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश तो कर सकेंगे लेकिन स्टेशन से बाहर नहीं आ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय दिल्ली पुलिस के निर्देश पर लिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा , " दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसम्बर को रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से यात्री बाहर नहीं आ सकेंगे।
यह निर्णय नयी दिल्ली क्षेत्र में नये साल के समारोह के दौरान शांति और व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाया गया है।"
रात नौ बजे के बाद यात्री एफ और बी ब्लाक की तरफ से मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे ।
द्वारका-नोएडा और हुड्डा सिटी सेंटर तथा समय पुर बादली के बीच चलने वाली दोनों लाइनों के यात्री राजीव चौक पर ट्रेन बदल सकेंगे।
अन्य सभी लाइनों और स्टेशनों पर सेवा पूरी तरह से सामान्य रहेगी।
Tags: #Delhi metro#rajiv chowk#Rajiv chowk metro#Rajiv Chowk Will Close after 9 Pm on new year eve#Metro on new year eve#दिल्ली मेट्रो#राजीव चौक#राजीक चौक मेट्रो#Cannught Place#CP#Crowd in CP