31 दिसम्बर (New Year Eve) को 9 बजे के बाद राजीव चौक से बाहर आने पर पाबंदी

  • whatsapp
  • Telegram
31 दिसम्बर (New Year Eve) को 9 बजे के बाद राजीव चौक से बाहर आने पर पाबंदी
X

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कनाट प्लेस में भीड़ भाड़ को देखते हुए रात नौ बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर आने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आज बताया कि रात नौ बजे के बाद यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश तो कर सकेंगे लेकिन स्टेशन से बाहर नहीं आ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय दिल्ली पुलिस के निर्देश पर लिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा , " दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसम्बर को रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से यात्री बाहर नहीं आ सकेंगे।
यह निर्णय नयी दिल्ली क्षेत्र में नये साल के समारोह के दौरान शांति और व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाया गया है।"
रात नौ बजे के बाद यात्री एफ और बी ब्लाक की तरफ से मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे ।
द्वारका-नोएडा और हुड्डा सिटी सेंटर तथा समय पुर बादली के बीच चलने वाली दोनों लाइनों के यात्री राजीव चौक पर ट्रेन बदल सकेंगे।
अन्य सभी लाइनों और स्टेशनों पर सेवा पूरी तरह से सामान्य रहेगी।

Share it