फेडेरेशन लाजपत नगर व्यापार संगठन ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला पैदल मार्च

  • whatsapp
  • Telegram
X

समाचार सं (दिल्ली) - 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF जवानों पर आत्मघाती आतंकी द्वारा किए गए बारूदी विस्फोट में सीआरपीएफ़ के 40 जवानों के बलिदान को लेकर देशभर शोक में डूबा है एवं हर तरफ से आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। देश के लोग अपने अपने क्षेत्रों में हमले में बलिदान हुये सैनिको को श्रद्धांजलि दे रहे हैं इसी कड़ी में दिल्ली के लाजपत नगर की मार्केट की "Federation Lajpat Nagar Traders Association" के द्वारा सभी व्यापारियों एवं निवासियों के साथ मिलकर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही आतंकवादियों के खात्मे की मांग करते हुए लाजपत नगर सैंट्रल मार्केट में पैदल मार्च निकाला हैं।


























Share it