दिल्ली: ठंड से हुई मौतों पर केजरीवाल का राज्यपाल बैजल पर हमला

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली: ठंड से हुई मौतों पर केजरीवाल का राज्यपाल बैजल पर हमला

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले छह दिन के दौरान ठंड से 44 लोगों की मौत के समाचार से विपक्ष के निशाने पर आई केजरीवाल सरकार ने इसके लिए एक बार फिर सारा दोष उपराज्यपाल अनिल बैजल पर मढ़ने की कोशिश की है।
मामला तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रय बोर्ड में निकम्मे अधिकारी की नियुक्ति बताकर श्री बैजल पर हमला किया जबकि पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
मीडिया में ठंड से 44 बेघर लोगों की मौत के समाचार आने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर बैजल पर इसके आरोप मढ़ते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने निकम्मे अधिकारी को नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ठंड से मौत के मामलों में वह दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कारण बताते नोटिस जारी करने वाले हैं। उन्होंने लिखा," पिछले साल लापरवाही से मौतें हुई थीं। इस वर्ष एलजी ने निकम्मे अधिकारी की नियुक्ति कर दी।"
उन्होंने लिखा," उपराज्यपाल ने अधिकारियों की नियुक्ति करने से पहले हमसे राय लेने से इन्कार कर दिया। हम इस तरह सरकार कैसे चला सकते हैं।"

Share it