आईएएस मंच ने की केजरीवाल की लिखित माफी की मांग
चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी के मामले में आईएएस मंच ने की केजरीवाल से लिखित माफी की मांग
samachar 24x7 | Updated on:26 Feb 2018 5:49 PM IST
X
चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी के मामले में आईएएस मंच ने की केजरीवाल से लिखित माफी की मांग
भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के संयुक्त मंच ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले को षडयंत्र बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वह लिखित में माफी मांगें।
मंच की पदाधिकारी पूजा जोशी ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काली पट्टी बांधकर अधिकारियों ने विरोध व्यक्त किया।
सुश्री जोशी ने कहा " हम चाहते हैं की मुख्यमंत्री इस मामले में लिखित माफी मांगे। घटना पर माफी मांगने की बजाय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घटना से इंकार कर रहे हैं। दोनों का इंकार करना यह दर्शाता है कि वे भी इस षडयंत्र में शामिल थे।"
अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की मध्यरात्रि को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक के दौरान कथित रुप से बदसलूकी की गई थी। मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई। आम आदमी पार्टी(आप) के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खां को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
Tags: #भारतीय प्रशासनिक सेवा#आईएएस#आईएएस मंच#अरविंद केजरीवाल#केजरीवाल मांगे लिखित माफी#अंशु प्रकाश से बदसलूकी#केजरीवाल-आईएएस की भिड़ंत#Indina Admininstration Service#IAS#IAS Anshu Prakash#IAS-Kejriwal#IAS forum seeks wirtten apology#Kejriwal apology