दिल्ली में हाई अलर्ट जारी, जमा मस्जिद इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका

  • whatsapp
  • Telegram
Delhi On High Alert Considering Terrorist ThreatDelhi On High Alert Considering Terrorist Threat

(एजेंसी) राजधानी दिल्ली में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही यहां अलर्ट जारी कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से फोन पर निर्देश मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने फोन पर बातचीत का एक संदेश पकड़ा है जिसमें पश्तो भाषा में बातचीत की जा रही है। इससे आतंकवादियों के अफगानी मूल के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस इनपुट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा तमाम जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है।

Share it