दिल्ली में हाई अलर्ट जारी, जमा मस्जिद इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को मद्देनज़र राजधानी में हाई अलर्ट जारी


X
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को मद्देनज़र राजधानी में हाई अलर्ट जारी
(एजेंसी) राजधानी दिल्ली में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही यहां अलर्ट जारी कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से फोन पर निर्देश मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने फोन पर बातचीत का एक संदेश पकड़ा है जिसमें पश्तो भाषा में बातचीत की जा रही है। इससे आतंकवादियों के अफगानी मूल के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस इनपुट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा तमाम जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है।
Tags: #High Alert in capital#High alert in Delhi#high alert in Delhi due to terrorist threat#Security threat in Delhi#हाई अलर्ट#दिल्ली में हाई अलर्ट#राजधानी में हाई अलर्ट#Delhi On High Alert Considering Terrorist Threat