दिल्ली सरकार का फैसला, वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी मुफ्त तीर्थयात्रा की व्यवस्था
दिल्ली सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का फैसला किया
samachar 24x7 | Updated on:9 Jan 2018 3:34 PM GMT
दिल्ली सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का फैसला किया
दिल्ली सरकार ने राजधानी के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने दिल्ली के रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का निर्णय किया है।
श्री सिसोदिया ने बताया कि तीर्थयात्रियों को वातानुकूलित बसों से यह यात्रा कराई जायेगी। तीन दिन और दो रात की यात्रा में सरकार होटल में रहने, बस और भोजन का खर्च उठाने के साथ ही नागरिक का दो लाख रुपए का बीमा भी करायेगी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में पांच तीर्थस्थलों का चयन किया गया है। इसमें मथुरा,वृन्दावन, हरिद्वार,ऋषिकेश, नीलकंठ, पुष्कर,अजमेर, अमृतसर,वाघा और वैष्णो देवी शामिल हैं।
Tags: #Delhi Government#Arvind Kejriwal#Pilgrimage#Free Pilgrimage for senior citizen#दिल्ली सरकार#अरविंद केजरीवाल#वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा