दिल्ली: नए साल पर कोहरे की मार

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली: नए साल पर कोहरे की मार

राष्ट्रीय राजधानी में लोगों ने आज नये वर्ष का स्वागत घने कोहरे के बीच की,हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध की चादर छटने लगी। खराब दृश्यता के कारण रेल और हवाई सेवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गहरे धुंध और रनवे पर दृश्यता के बेहद खराब स्तर की वजह से करीब 20 उड़ानों को रद्द करना पड़ा ,150 से अधिक उड़ानों में देरी हुयी और लगभग 50 विमानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया।कोहरे से रेल सेवाएं भी अप्रभावित नहीं रहीं।
घने कोहरे के बावजूद नव वर्ष के अवसर पर कहीं- कहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। कम दृश्यता की वजह से सड़कों पर वाहन रेंग रहे थे।

Share it