कंट्रीवाइड इम्पैक्ट अवार्ड्स 2017: NIER एवं AKVK मीडिया द्वारा विद्वान लोगों का सम्मान

  • whatsapp
  • Telegram
कंट्रीवाइड इम्पैक्ट अवार्ड्स 2017: NIER एवं AKVK मीडिया द्वारा विद्वान लोगों का सम्मानCountrywide Impact Awards 2017 by NIER & AKVK Media



नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (समाचार स॰) : National Institute for Education and Research (NIER) रिसर्च एवं AKVK Media द्वारा नई दिल्ली के रशियन कल्चर सेंटर में 24 दिसम्बर को "Countrywide Impact Awards 2017" का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड के हरदिल अज़ीज़ क्लासिकल गायक श्री सुरेश वाडेकर और अनेक नामी हिन्दी फिल्मों में संगीत दे चुके प्रसिद्ध संगीत निर्देशक श्री ललित पंडित पहुंचे।

इस कार्यक्रम में कुछ अन्य खास मेहमान भी नज़र आए जिनका नाम कुछ इस प्रकार है: प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हरविंदर मनक्कर, श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ, डॉ आरएन कालरा, अरबिंदो कॉलेज की प्रिन्सिपल डॉ नमिता राजपूत, कलिंगा विशविद्यालय के वीसी जगन्नाथ पटनायक आदि ने वह पहुँच कर कार्यक्र्म की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य शैलेश तिवारी द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के बाद मंचासीन अथितियों द्वारा सामूहिक रूप से दीपप्रज्वलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर AKVK Media के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभीराम कुलश्रेष्ठ ने कहा, NIER विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है और "Countrywide Impact Awards" इसी पहल का एक हिस्सा है।


आयोजन के मुख्य अथितियों द्वारा समाज के अलग अलग क्षेत्र से चुनी हुई अनेक विभूतियों को उनकी प्रतिभाओं के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्यों के लिए उन्हें "कंट्रीवाइड इंपेक्ट अवार्ड 2017" से सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सम्मान पाने वाली हस्तियों में कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार रहे:- डॉ॰ मंजीत कौर (वायस चांसलर), श्री अशोक श्रीवास्तव (Journalist), डॉ॰ रवि शंकर रवि (Ph.d MPT), डॉ॰ वीरेंद्र कुमार शर्मा (MPT), डॉ॰ रजनीश श्रीवास्तव (MPT), आचार्य शैलेश तिवारी, डॉ॰ ए नायक, डॉ॰ आनंद शुक्ल, अंजलि प्रजापति, श्री मुकेश अग्रवाल, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ सोहिनी शास्त्री आदि।

कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य श्रेय एकेवीके मीडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभीराम कुलश्रेष्ठ एवं एकेवीके मीडिया की ब्रांड एम्बेसेड़ोर मीनू महाजन को जाता है।








Share it