नये साल पर चले पटाखों से जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, लेकिन सब हैं खामोश ?
सबसे अधिक चौकने वाली बात ये है कि जहाँ दिवाली पर ठंड कम रहती है उस समय तो सरकार/कानूनी एवं कुछ सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़–चढ़ कर पटाखों पर बैन लगाती/लगवाती हैं, लेकिन दिवाली समाप्त होते ही ये सभी शायद "शीत निद्रा" में चले जाते हैं लोगों को क्रिसमस और नए साल पर पटाखे चलाने कि खुली छुट देकर? जबकि सभी जानते हैं कि इस समय ठंड अधिक होने के कारण प्रदूषण भी अधिक फैलता है।


X
सबसे अधिक चौकने वाली बात ये है कि जहाँ दिवाली पर ठंड कम रहती है उस समय तो सरकार/कानूनी एवं कुछ सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़–चढ़ कर पटाखों पर बैन लगाती/लगवाती हैं, लेकिन दिवाली समाप्त होते ही ये सभी शायद "शीत निद्रा" में चले जाते हैं लोगों को क्रिसमस और नए साल पर पटाखे चलाने कि खुली छुट देकर? जबकि सभी जानते हैं कि इस समय ठंड अधिक होने के कारण प्रदूषण भी अधिक फैलता है।
- Story Tags
- air-pollution
- delhi
- NCR
- crackers
0