आप उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किए: केजरीवाल पर करोड़ो रूपये में टिकट बेचने का आरोप

  • whatsapp
  • Telegram
आप उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किए: केजरीवाल पर करोड़ो रूपये में टिकट बेचने का आरोपRajya Sabha Candidates of AAP - Sanjay Singh - ND Gupta - Sushil Gupta

नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से आज उसके तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। तीनों उम्मीदवारों ने दरियागंज में डी॰ एम॰ निधि श्रीवास्तव के कार्यालय में जाकर अपना नामांकन भरा।
संजय सिंह रथ नुमा खुली गाड़ी में परिवार के सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष के साथ नामांकन करने पहुंचे।
पार्टी ने आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, पेशे से चार्टर्ड एकाउटेंट नारायण दास गुप्ता और व्यापारी सुशील गुप्ता को राज्य सभा उम्मीदवार घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार नारायण दास गुप्ता ही आप पार्टी के एकाउंट देखते हैं जबकि सुशील गुप्ता कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल हुये हैं। इन दोनों नामों को लेकर आप में बहुत घमासान चल रहा है। केजरीवाल पर पार्टी के असंतुष्ट लोगों द्वारा एवं बाहर से भी अनेक तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पूर्व कांग्रेसी रह चुके सुशील गुप्ता को लेकर तो पार्टी के प्रमुख नेता कुमार विश्वास और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने खुलकर विरोध किया है एवं केजरीवाल पर करोड़ों रूपये लेकर टिकट बेचने तक का आरोप लगाया जा रहा है
कांग्रेस के अजय माकन एवं आप से निकाले जा चुके योगेंद्र यादव ने सीधे केजरीवाल पर ही निशाना साधा है।

Share it