10th नेशनल वीमेन अचीवमेंट एक्सीलेंस अवार्ड

  • whatsapp
  • Telegram
10th नेशनल वीमेन अचीवमेंट एक्सीलेंस अवार्ड
X

इंडो यूरोपियन चेम्बर ऑफ स्माल एन्ड मीडियम एंटरप्राइज (IECSME) हमेशा से ही महिला सम्मान के लिए कार्य करता आया है। देश की उभरती महिला इंट्रप्रेनर एवं उद्यमियों को पहचानने और सम्मानित करने का कार्य इंडो यूरोपियन चेम्बर ऑफ स्माल एन्ड मीडियम एंटरप्राइज कई बर्षो से करता आ रहा है। इस बर्ष से मौलिक भारत एवं डायलॉग इंडिया भी इस कार्य के सहभागी बने है।


आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर , नई दिल्ली में दसवें नेशनल वीमेन अचीवमेंट एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें इंडो यूरोपियन चेम्बर ऑफ स्माल एन्ड मीडियम एंटरप्राइज की ओर से कामकाजी महिलों का सम्मान किया गया।
इसी अवसर पर सांसद उदित राज एवं कार्यक्रम की संयोजिका लक्ष्मी ठाकुर ने अन्य महिला नेत्री के साथ देश के प्रतिष्ठित " नेशनल वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड - 2017 का उद्घाटन किया। साथ ही इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज जी ने सभा को संबोधित कर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया।

Share it