फारूक अब्दुल्ला की जीभ काटने पर 21 लाख का इनाम
ऐसा लग रहा है कि देश में अंग-भग की धमकियां देने का मौसम चल रहा है
Admin1 | Updated on:21 Nov 2017 1:41 PM GMT
ऐसा लग रहा है कि देश में अंग-भग की धमकियां देने का मौसम चल रहा है
- Story Tags
- संजय लीला भंसाली
- पद्मावती
इस समय देश में इस समय अंग-भंग की धमकियां देने का दौर है. पहले करणी सेना ने भंसाली और दीपिका के सर काटने की धमियां दीं. इसके बाद बीजेपी के एक नेता ने हाथ काटने की धमकी दी. अब अगला नंबर फारूक अब्दुल्ला का है.
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया नाम के एक संगठन ने फारूक अब्दुल्ला की जीभ काटने पर 21 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है. फ्रंट का कहना है कि फारुक ने देश का अपमान किया है.
फ्रंट का कहना है कि फारुक ने पाकिस्तान का समर्थन कर देश का अपमान किया है. गौरतलब है कि फारूक ने 15 नवंबर को दिए एक बयान कहा था,
कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है. 70 साल हो गए हैं. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है.