दिल्ली: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार
राजधानी के लोगों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है
samachar 24x7 | Updated on:20 Dec 2017 8:33 AM GMT
राजधानी के लोगों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है
दिल्ली वासियों को अाज सुबह ठंड और काेहरे का सामना करना पड़ा तथा न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहने के अलावा वायु गुणवत्ता की श्रेणी 'अधिक खराब' स्तर की दर्ज की गई।
राजधानी के लोगों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 10 बजे राजधानी की वायु गुणवत्ता 'अधिक खराब' दर्ज की गयी। वायु का गुणवत्ता सूचकांक 339 पर रहा। सूरज निकलने के बाद दिल्ली में छायी धुंध कुछ छंटी और सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में अांशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
धुंध की वजह से दृश्यता कम होने के कारण 20 रेलगाड़ियां देरी से चलने, दो का समय पुनर्निर्धारित होने और 15 के रद्द होने की सूचना है। राजधानी में कल का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा था।