दिल्ली की हवा 'खराब' से 'बहुत खराब' के बीच

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली की हवा खराब से बहुत खराब के बीच

नयी दिल्ली, 23 नवंबर : दिल्ली की हवा की गुणवत्ता तेज सतही पवनों के चलते थोड़ी बेहतर हुई, लेकिन फिर भी यह आज दिन भर 'खराब' श्रेणी में बनी रही। हालांकि, शाम में इसकी गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई। दिन का औसत हवा गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 था जो शाम चार बजे तक की रीडिंग है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इसे 'खराब' श्रेणी का बताया।
इससे पहले खराब एक्यूआई 19 नवंबर को दर्ज किया गया था।
हालांकि, शाम सात बजे एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी पर लुढ़क कर चला गया। सीपीसीबी वायु प्रयोगशाला प्रमुख दीपांकर साहा ने इसकी वजह स्थानीय प्रदूषण को बताया है जो बहुत हद तक वाहनों से है।
शहर में 17 सीपीसीबी निगरानी स्थलों ने पीएम 2.5 (हवा में तैरते सूक्ष्म कण) और नाइट्रोजन ऑक्साइड को दर्ज किया, जो वाहनों के उत्सर्जन हैं।
साहा ने बताया कि सुबह के वक्त आसमान में बादल होने के चलते प्रदूषण का स्तर अधिक था । लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ तेज हवा और तापमान ने सूक्ष्म कणों का छितराव कर दिया।

Share it