महाराष्ट्र: दहाणू समुद्र में नाव पलटने से 40 छात्र डूबे, बचाव अभियान जारी

  • whatsapp
  • Telegram
Boat Capsizes At Palghar Beach
X
Boat Capsizes At Palghar Beach

महाराष्ट्र में पालघर जिले के दहाणू समुद्र में आज एक नाव के पलट जाने से 40 छात्र डूब गये। जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत नरनावे ने यूनीवार्ता को बताया कि समुद्र से छात्रों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय काॅलेज के 40 विद्यार्थियों को ले जा रही नाव समुद्र में घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन बीच समुद्र में अचानक नाव के पलटने से सभी विद्यार्थी समुद्र में डूब गये। जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि के एल पोंडा काॅलेज के विद्यार्थी समुद्र में नाव में बैठकर घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन दोपहर 12 बजे बीच समुद्र में नाव पलट गयी।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग विद्यार्थियों को बचाने के लिए पहुंच गये। अभी तक 35 विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और शेष की खोजबीन जारी है। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी। दहाणू की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मनीषा चौधरी ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को इस घटना की जानकारी दी और उन्होंने मुख्यमंत्री से बचाव के लिए तटरक्षक दल के हेलीकाॅप्टर की मांग की थी।

Share it