चारा घोटाला में हाई कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका खारिज की
बढ़ती उम्र और सेहत के आधार पर मांगी लालू ने जमानत


X
बढ़ती उम्र और सेहत के आधार पर मांगी लालू ने जमानत
झारखंड उच्च न्यायालय ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जमानत देने से आज इंकार कर दिया।
न्यायाधीश अप्रेश कुमार सिंह ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि श्री यादव यदि आधी सजा काट चुके होते तो उनको जमानत देने पर विचार किया जा सिकता था। लेकिन अभी उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।
श्री यादव के वकील ने कहा कि श्री यादव की उम्र काफी अधिक हो चुकी है और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। इसलिए उनकों जमानत दी जाए।
सीबीआई वकील ने हालांकि इसका पूरजोर विरोध किया।
सीबीआई की विशेष अदालत ने गत वर्ष 23 सितंबर को श्री यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी। अदालत ने चारा घोटाले के नियमित मामला 64ए/96 में यह अादेश सुनाया था जिसमें देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी थी।
Tags: #राष्ट्रीय जनता दल#लालू प्रसाद यादव#चारा घोटाला#लालू की जमानत याचिका खारिज#लालू को नहीं मिली जमानत#RJD#High court rejects Lalu's bail plea#Fodder Sacm#Lalu prasad yadav