बिहार: किसानों को मिलेगा 23 हजार करोड़ ऋण
सुशील कुमार मोदी ने आज ग्रामीण बैंकों के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक की


X
सुशील कुमार मोदी ने आज ग्रामीण बैंकों के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक की
(एजेंसी) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि इस वर्ष ग्रामीण विकास बैंकों के जरिये राज्य के किसानों को 22920 करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा। सुशील कुमार मोदी ने यहां ग्रामीण बैंकों के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि इस वर्ष बिहार ग्रामीण बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से किसानों के बीच 22920 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में शौचालय निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रति इकाई 12 हजार रुपये और नियोजित शिक्षकों को वेतन के आधार पर डेढ़ से दो लाख रुपये व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
Tags: #सुशील कुमार मोदी#बिहार#बिहार किसान#बिहार में किसानों को मिलेगा ऋण#Bihar#Bihar farmers#Farmers of Bihar#Bihar farmers get loan#Sushil kumar modi