अरविंद सिंह तोमर ने पिता की पुण्यतिथि पर किया निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
Arvind Singh Tomar organized free health camp death anniversary father
X

अरविंद सिंह तोमर ने पिता की पुण्यतिथि पर किया निशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत धर्मगढ़ के मजरा चन्दोखर में 19.02.2023 को स्व॰ ठाकुर श्री कलियान सिंह तोमर की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र अरविंद सिंह तोमर (मीडिया संपर्क अधिकारी, जल शक्ति मंत्रालय) ने दिल्ली, चंडीगढ़, ग्वालियर, मुरैना, भिंड तथा पोरसा से अनुभवी डॉक्टर बुलाकर गरीब वृद्ध विकलांग तथा जटिल बीमारियों से ग्रसित लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच के लिए एक विशाल कैंप का आयोजन किया।


मुख्य अतिथी श्री गिर्राज गोयल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह भदोरिया एवं पंचायत सचिव दामोदर शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री गिर्राज गोयल जी (निदेशक जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार) ने वहाँ उपस्थित जन समुदाय को अपने सम्बोधन द्वारा स्वास्थ्य जाँच के लाभ बताए।

इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. शैलेंद्र सिंह भदोरिया AIIMS, डॉ मनोज कुमार दादोरिया उप सैनानी ITBP, ग्वालियर से डॉ प्रबल सिंह, डॉ अलोक सिंह, प्रधुम्न सिंह उपस्थित रहे डॉ पुष्पेंद्र दंडोतिया, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. जबर सिंह राठौर, डॉ. राजकुमार, डॉ. भूपेन्द्र जी और डॉ. त्यागी जी की टीम ने अपना समय देकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया।

इस अवसर पर RBSK टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण व हीमोग्लोबिन की जाँच की गई, क्योरवेल होम्योपैथिक क्लिनिक ग्वालियर के संचालक डॉ गौरव सोनी व डॉ सत्यप्रकाश राजावत ने लगभग 100 मरीजों को अपने खर्चे पर निशुल्क दवा वितरण किया गया। मुरैना आयुष विभाग से डॉ भानु प्रताप सिंह तोमर एम. डी. आयुर्वेद द्वारा जटिल रोगों के लगभग 70 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की गई।




इस शिविर मे अन्य लोगों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया जिसमें मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी श्री उपेन्द्र गौतम, पोरसा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक तोमर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द तोमर एवं पोरसा से पत्रकार श्री राम पाल तोमर सहित आंगनबाड़ी की आशा बहनों का विशेष रूप से सहयोग रहा।

शिविर में आए डॉक्टरों द्वारा ग्राम पंचायत के लगभग 400 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण करके उन्हें उचित सलाह एवं औषधि प्रदान की गई।

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. शैलेन्द्र सिंह भदोरिया जी और मुख्य अतिथी श्री गिर्राज गोयल जी व पंचायत सचिव दामोदर शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई।

श्री वीरेंद्र वर्मा DEIM RBSK, जिला भिंड द्वारा शिविर की कार्ययोजना तैयार कर सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। श्री राजीव गुप्ता द्वारा शिविर में जल पान व भोजन व्यवस्था का प्रबंधन किया गया।

श्री अरविन्द सिंह तोमर के द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों का माल्यार्पण कर स्वागत में तिलक लगाकर स्वागत करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः लगभग 9 बजे हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला। कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों के लिए भोजन की भी उचित व्यवस्था की गई थी।



Share it