भारत ने श्री लंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर किया साल का अंत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत ने श्री लंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर किया साल का अंत

मनीष पांडे (32), श्रेयस अय्यर (30) के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 31 रन की अविजित साझेदारी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
भारत ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को सात विकेट पर 135 रन पर रोकने के बाद मनीष पांडे (32), श्रेयस अय्यर (30) के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप कर ली।
भारत ने इस तरह साल का अंत 3-0 से क्लीन स्वीप के रूप में कर लिया है।
भारत की इस साल यह नौंवी ट्वंटी-20 जीत है और उसने पाकिस्तान के इस साल आठ ट्वंटी-20 मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
भारत ने श्रीलंका को टेस्ट में 1-0 से और वनडे में 2-1 से हराया था।
मेजबान भारत ने श्रीलंका को पहले ट्वंटी-20 मैच में 93 रन से और दूसरे ट्वंटी-20 मैच 88 रन से हराया था और अब उसने तीसरा ट्वंटी-20 मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
भारत ने इससे पहले श्रीलंका दौरे पर 9-0 से क्लीन स्वीप किया था।
इस जीत के साथ ही भारत ने इस वर्ष तीनों प्रारुपों में कुल 37 मैच जीते हैं और वह एक वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अास्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है।
आस्ट्रेलिया ने 2003 में कुल 38 मैच जीते थे।

Share it