विराट की कप्तानी में खेलने केपटाउन पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स
नव-विवाहित कप्तान विराट कोहली के साथ अनुष्का भी पहुंची केपटाउन


X
नव-विवाहित कप्तान विराट कोहली के साथ अनुष्का भी पहुंची केपटाउन
नव-विवाहित कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम गुरूवार देर रात दक्षिण अफ्रीका पहुंच गयी जहां टीम इंडिया अपने करीब दो महीने तक चलने वाले लंबे दौरे में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
कप्तान विराट मुंबई में अपने शादी के रिसेप्शन के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सीधे दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं तो वहीं भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी परिवार संग अफ्रीका दौरे पर गुरूवार देर रात केपटाउन के होटल पहुंचे। टीम इंडिया श्रीलंका के साथ तीनों प्रारूपों की सीरीज़ के सीधे बाद विदेश दौरे पर पहुंची हैं जहां वह करीब 56 दिन लंबे इस दौरे में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रचने उतरेगी।
Tags: #Cricketers In Capetown#India Versus South Africa#Indian Cricket Team#Indian Cricketers#Anushka Sharma#Virat Kohli#Virat-Anushka#भारतीय क्रिकेटर्स#भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़#कप्तान विराट#विराट कोहली#अनुष्का शर्मा#विराट कोहली-अनुष्का शर्मा