बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार
(एजेंसी) स्टार बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण ने तेज गेंदबाजों की ऐतिहासिक मेहनत पर पानी फेर दिया और भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट...
samachar 24x7 | Updated on:8 Jan 2018 9:53 PM IST
X
(एजेंसी) स्टार बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण ने तेज गेंदबाजों की ऐतिहासिक मेहनत पर पानी फेर दिया और भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट...
(एजेंसी) स्टार बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण ने तेज गेंदबाजों की ऐतिहासिक मेहनत पर पानी फेर दिया और भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य के सामने 42.4 अोवर में 135 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 41.2 अोवर में 130 रन पर ढेर कर शानदार मौका बनाया था।
लेकिन स्टार भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके को दोनों हाथों से लुटा दिया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नाेन फिलेंडर ने 15.4 ओवर की घातक गेंदबाजी में 42 रन देकर छह विकेट झटक लिए।
मोर्न माेर्कल ने 39 रन पर दो विकेट और कैगिसो रबादा ने 41 रन पर दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
Tags: #Match in Capetown#India lost the match against South Africa in Capetown#India versus South Africa#India-South Africa#India-South Africa test match#केपटाउन#मैच केपटाउन#भारत-दक्षिण अफ्रीका#भारत मैच हारा#टेस्ट मैच