तीसरे वन डे के लिए फिट हुए मैथ्यूज
निर्णायक वनडे से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ हुए फिट
Shreshtha Verma | Updated on:15 Dec 2017 12:05 PM GMT
निर्णायक वनडे से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ हुए फिट
- Story Tags
- Angelo Mathews
- ODI
- वन डे
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ की फिटनेस की खुशखबरी मिली है जिन्हें रविवार को विशाखापत्तन में होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच जीतकर खिताब पाने के लिये दोनों ही टीमें अपना पूरा दम लगाने उतरेंगी।
टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मैथ्यूज़ को मोहाली में दूसरे मैच के दौरान खिंचाव आ गया था। उन्होंने नाबाद 111 रन की पारी खेली थी।
मैथ्यूज ने आखिरी मैच से पूर्व हुये ट्रेनिंग सत्र में बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।
श्रीलंकाई टीम प्रबंधक असांका गुरूसिन्हा ने कहा" हमारे सभी 15 सदस्य पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।
" भारतीय जमीन पर श्रीलंकाई टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच ही जीता है ऐसे में वनडे सीरीज़ कब्जाने के लिहाज़ से वह आखिरी मैच को लेकर काफी मेहनत कर रही है। टीम ने शुक्रवार को भी अपने कोचों के साथ करीब तीन घंटे तक अभ्यास किया।