स्क्वॉश : विश्व पुरुष टीम चैम्पियनशिप में इंग्लैंड से हारा भारत

  • whatsapp
  • Telegram
स्क्वॉश : विश्व पुरुष टीम चैम्पियनशिप में इंग्लैंड से हारा भारत

भारत के यहां जारी डब्ल्यूएसएफ विश्व पुरुष टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंग्लैंड के हाथों 0-2 से भारत को हार मिली। आठवीं वरीय भारतीय टीम ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को हराया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दो स्टार-हरिंदरपाल संधू और सौरव घोषाल अपना-अपना पहला मैच हार गए।
विश्व के छठे वरीय निक मैथ्यू ने 16वें वरीय घोषाल को 76 मिनट में 3-2 (11-6, 6-11, 11-7, 10-12, 11-9) से हराया।
इसके बाद विश्व के 15वें वरीय ड्रायल डेल्बी ने 52वें वरीय संधू को 3-0 (11-2, 11-4, 11-2) से हराया। यह मैच 38 मिनट चला।
इस हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।

Share it