भुवनेश्वर और नुपूर विवाह बंधन में बंधे

  • whatsapp
  • Telegram
भुवनेश्वर और नुपूर विवाह बंधन में बंधे

मेरठ, 23 नवम्बर: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरूवार को नुपूर नगर से विवाह बंधन में बंध गए।

भुवी और नुपुर की शादी मेरठ के एक होटल में हुई।

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। शादी के लिए टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही छुट्टी ले ली थी। जिसके बाद तमिलनाडु के ऑलराउंडर क्रिकेटर विजय शंकर को लंबे समय से बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज हरफनमौला हार्दिक पांड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। इसके साथ ही शादी के वक्त जयमाल का वीडियो भी सामने आ गया है। इस वीडियो में ये जोड़ा काफी खुश नजर आ रहा है। वहीं रिश्तेदार नव विवाहित जोड़े को बधाई देते दिख रहे हैं। भुवी और नुपुर नागर की शादी मेरठ के होटल में हुई। इसके बाद 26 नवंबर को बुलंदशहर और 30 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा।


Share it