चार भारतीय मुक्केबाज कल सेमीफाइनल के पहले दिन होंगी रिंग में

  • whatsapp
  • Telegram
चार भारतीय मुक्केबाज कल सेमीफाइनल के पहले दिन होंगी रिंग में
X

गुवाहाटी, 23 नवंबर भारत की सात मुक्केबाजों में से चार कल यहां एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कल सेमीफाइनल में रिंग में उतरेंगी जिसमें स्थानीय प्रबल दावेदार अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
फ्लाई, फेदर, वेल्टर, मिडिल और हेवीवेट वर्ग में कल 10 बाउट होंगी।
ज्योति गुलिया फ्लाईवेट वर्ग में कजाखस्तान की अबद्राऐमोवा झानसाया से भिड़ेंगी। इसके बाद शशि चोपड़ा (57 किग्रा) का सामना मंगोलिया की मोंघोर नामुन से होगा।
अंकुशिता की भिड़ंत लाइटवेल्टर वर्ग में थाईलैंड की साकस्री थानचानोक से होगी।
भारत की चौथी मुक्केबाज नेहा यादव (81 किग्रा से अधिक) का सामना कजाखस्तान की इस्लामबेकोवा दिना से होगा।
भारतीय कोच राफाले बेरगामास्को ने कहा, ''मैंने पदकों की संख्या नहीं गिनता क्योंकि मैं अच्छा प्रदर्शन करने पर भरोसा रखता हूं। अगर आप अच्छी मुक्केबाजी करोगे तो पदक आयेंगे ही। मैंने सात पदकों का लक्ष्य बनाया था और मैं खुश हूं कि हमने इसे हासिल भी कर लिया है। हालांकि हम दो और पदक जीत सकते थे। ''

Share it