WAPCOS: "हमारी नदी हमारा भविष्य"

  • whatsapp
  • Telegram
Ministry of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation, CLEAN RIVER, HEALTHY LIFE, Government of India, Narendra Modi,  Mr. R.K.Gupta, CMD WAPCOS, MICROIRRIGATION,  WAPCOS, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय, भारत सरकार, स्वच्छ नदियां, स्वस्थ्य राष्ट्र, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाWAPCOS : छट घाट, आईटीओ पर "हमारी नदी हमारा भविष्य" नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज, 20 जून 2018, को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय, भारत सरकार के एक संस्थान, WAPCOS की ओर से "हमारी नदी हमारा भविष्य' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे छट घाट, आईटीओ पर किया गया। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री, श्री अर्जुन राम मेघवाल जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्र्म को पूरे विश्व भर में WAPCOS के सभी मुख्यालयों में बड़े ज़ोर शोर से मनाया गया।

इस कार्यक्रम को 'स्वच्छ नदियां, स्वस्थ्य राष्ट्र' टैगलाइन के तहत आगे बढ़ाया गया।

इस कार्यक्रम को WAPCOS के 50वें स्थापना दिवस के जश्न की शुरुआत में हो रहे अन्य इवेंट्स में से एक माना जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन WAPCOS के चेरमेन-मैनिजिंग डायरेक्टर श्री आर के गुप्ता जी के नेतृत्व में हुआ।

Share it