WAPCOS: बढ़ते हाथ, सुंदर भविष्य की ओर

  • whatsapp
  • Telegram

आज, 18 जून 2018, को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय, भारत सरकार के एक संस्थान, WAPCOS को ओर से 'बढ़ते हाथ, सुंदर भविष्य की ओर' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे भगवान महावीर वनस्थली पार्क, सेंट्रल रिज रिजर्व फॉरेस्ट, नई दिल्ली में किया गया। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री, डॉ सत्यापल सिंह जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्र्म को पूरे विश्व भर में WAPCOS के सभी मुख्यालयों में बड़े ज़ोर शोर से मनाया गया।



इस कार्यक्रम को 'पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ' टैगलाइन के तहत आगे बढ़ाया गया।

इस कार्यक्रम को WAPCOS के 50वें स्थापना दिवस के जश्न की शुरुआत में हो रहे अन्य इवेंट्स में से एक माना जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन WAPCOS के चेरमेन-मैनिजिंग डायरेक्टर श्री आर के गुप्ता जी के नेतृत्व में हुआ।

Share it