Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > शास्त्री की पुण्य तिथि पर बोले राहुल, देश की एकता तथा अखंडता सबसे अहम
शास्त्री की पुण्य तिथि पर बोले राहुल, देश की एकता तथा अखंडता सबसे अहम
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
समाचार स॰ | Updated on:11 Jan 2018 6:10 PM IST
X
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों में सभी की एकता बनाए रखना सबसे अहम है।
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कई अहम कार्य करने को हैं लेकिन एकता, स्थिरता तथा मजबूती सबसे अहम हैं। उन्होंने ट्वीट किया "हमारे समक्ष जो बड़े काम हैं उनमें मजबूती और स्थिरता के लिए सभी की एकता सबसे महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है "पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी को उनकी पुण्य तिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।"
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 19011 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय तथा निधन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद हुआ था।
Tags: #Rahul Gandhi#Rahul Gandhi's statement#Unity and integrity of the nation is most important says Rahul Gandhi#Lal Bahdur Shastri's death anniversary#Rahul paid homage to Lal Bahdur Shastri#राहुल गांधी#देश की एकता तथा अखंडता सबसे अहम#लाल बहादुर शास्त्री पुण्य तिथि