"ससुरा धोखेबाज़"

  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली (समाचार स॰) : रविवार 15 जुलाई, 2018 को All India Association Of Physiotherapists (AIAP) के द्वारा G.B. Pant Hospital, New Delhi, के Auditorium में Govind Ballabh Pant Institute of Postgraduate Medical Education & Research (GIPMER) के सहयोग से Northern Zonal Conference 2018 का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हमारी मुलाक़ात एक ऐसी शख्सियत से हुई जो आज भोजपुरी का चमकता सितारा है। वहाँ हमने देखा कि वैसे तो ये Conference डाक्टरों की थी लेकिन वहाँ आमंत्रित डॉक्टरों/अथितियों के लिए आकर्षण का केंद्र बिन्दु थे भोजपुरी फिल्मी दुनिया के उभरते हुये स्टार "अतुल श्रीवास्तव" जो वहाँ अपने भाई समान मित्र Dr. Rajnish Shriwastva के आमंत्रण पर इस आयोजन में शामिल होने के लिए बिहार से यहाँ आए थे। अतुल की आने वाली फिल्म का नाम है "ससुरा धोखेबाज"।

जैसे-जैसे सेमिनार स्थल पर उपस्थित लोगों को अतुल के बारे में जानकारी होती गई वो अतुल श्रीवास्तव के साथ अपनी एक अदद फोटो/सेल्फी लेने के लिए उतावले होते गए, वहाँ शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति बचा हो जिसने अतुल के साथ फोटो/सेल्फी क्लिक ना की हो।

मंचासीन डॉक्टरों के द्वारा अतुल श्रीवास्तव का मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया। मंच पर उपस्थित अथितियों में प्रमुख थे Dr. R.P.S. Rana PT- National Prasident AIAP, Dr. S,N, Raheja - MS GIPMER, Dr. N.R. Laskar - Additional MS GIPMER, Dr. G. Sudhakaran PT - General Secretary AIAP, Dr. Ravi Shannkar Ravi PT- Organizing Joint Secretary & Executive Committee Member AIAP

Share it