Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > सहारनपुर में भूस्खलन : रुड़की-देवबंद मार्ग पर जमीन धसने से टैंकर जमीन में समाया
सहारनपुर में भूस्खलन : रुड़की-देवबंद मार्ग पर जमीन धसने से टैंकर जमीन में समाया
सड़क के इस प्रकार अचानक धंस जाने के कारण उस वक्त वहाँ से निकल रहा केमिकल से भरा एक टैंकर भी ज़मींदोज़ हो गया
Dr Anil Verma | Updated on:5 Jun 2020 10:45 AM IST
X
सड़क के इस प्रकार अचानक धंस जाने के कारण उस वक्त वहाँ से निकल रहा केमिकल से भरा एक टैंकर भी ज़मींदोज़ हो गया
- Story Tags
- उत्तर प्रदेश
- केमिकल
- उत्तराखंड
- भूस्खलन
उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर क्षेत्र में देर रात हुई बारिश के कारण देवबंद रुड़की मार्ग स्थित गांव दुगचाड़ी के पास हुये तीव्र भूस्खलन के कारण सड़क के मध्य से दो भागों में विभाजित हो गई।
सड़क के इस प्रकार अचानक धंस जाने के कारण उस वक्त वहाँ से निकल रहा केमिकल से भरा एक टैंकर भी ज़मींदोज़ हो गया।
प्रातःकल जैसे ही लोगों को इस घटना का पता लगा वहाँ हड़कंप मच गया मौके पर पहुँचें लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। भूस्खलन के कारण सड़क के इस प्रकार दो भागों मे कट जाने से सहारनपुर से उत्तराखंड जाने का मार्ग भी कट गया है जिस कारण फिलहाल उत्तराखंड जाने का मार्ग भी बंद हो गया है। यह मार्ग उत्तराखंड को यूपी से जोड़ता है। भूस्खलन के कारण दोनों राज्यों का संपर्क कट गया है।