राष्ट्रपति कोविंद ने नये साल का कलेंडर जारी किया
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर नये साल का कलेंडर
samachar 24x7 | Updated on:30 Dec 2017 8:25 AM GMT
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर नये साल का कलेंडर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर नये साल का कलेंडर जारी किया है जिसे जैन आरोग्य नेचरो केयर वेलफेयर सोसायटी ने तैयार किया है।
श्री कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में कल आयोजित एक समारोह में वर्ष 2018 का कलेंडर जारी किया। उन्होंने सोसायटी के अध्यक्ष अनिल जैन के नेतृत्व में किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर डॉ. जैन ने कहा उनकी सोसायटी महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी काम करती है। जरूरतमंद महिलाओं को समय -समय पर कपड़े और दवाइयां मुहैया करायी जाती है और हिंसा के खिलाफ भी उनकी मदद की जाती है।
इस मौके पर डॉ. जैन के अलावा लोक सभा सांसद उदित राज भी उपस्थित थे।
Tags: #राष्ट्रपति भवन#2018#नया साल#राष्ट्रपति कोविन्द#रामनाथ कोविन्द#President House#New Year Calendar By Kovind#New Year#President Kovind#Ramnath Kovind