नीरव मोदी के घर और कार्यालय पर ईडी के छापे
पंजाब नेशनल बैंक (मुंबई) घोटाला के मामले में हीरों के जानेमाने आभूषण व्यापारी नीरव मोदी के कार्यालय और घर पर आज छापे मारे
samachar 24x7 | Updated on:15 Feb 2018 8:15 PM IST
X
पंजाब नेशनल बैंक (मुंबई) घोटाला के मामले में हीरों के जानेमाने आभूषण व्यापारी नीरव मोदी के कार्यालय और घर पर आज छापे मारे
पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के मुंबई की एक शाखा में करीबह 11 300 करोड रूपये का घोटाला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने हीरों के जानेमाने आभूषण व्यापारी नीरव मोदी के कार्यालय और घर पर आज छापे मारे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई के काला घोड़ा स्थित शो रूम और दफ्तर समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने मुंबई के सात जगहों पर और दिल्ली के चाणक्यपुरी और डिफेंस कॉलोनी में छापेमारी की है।
इसके अलावा टीम ने सूरत और दिल्ली के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। पीएनबी के इस महा घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से ही नीरव मोदी अपने मुंबई स्थित घर से फरार है।
संभवत:वह अपने परिवार साथ विदेश चला गया है।
ईडी ने नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
नीरव मोदी हाल ही में स्विटजरलैंड के दावोस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक सामूहिक फोटे में दिखा था। आशंका है कि नीरव मोदी ने एक जनवरी को ही भारत छोड़ दिया था।
Tags: #पंजाब नेशनल बैंक#पीएनबी#पीएनबी मुंबई#पीएनबी घोटाला#नीरव मोदी#11 300 करोड रूपये का घोटाला#ईडी#प्रवर्तन निदेशलय#नीरव मोदी के घर छापा#Punjab National Bank#PNB#PNB mumbai#Mumbai Punjab National Bank enforcement directorate#Enforcement Directorate#ED#Neerav Modi#Raid at Neerav Modi's house and o