PM मोदी का आश्वासन, बैंकों में सुरक्षित है आपका पैसा
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योग मंडल FICCI की 90वीं आम बैठक को संबोधित किया
samachar 24x7 | Updated on:13 Dec 2017 12:44 PM GMT
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योग मंडल FICCI की 90वीं आम बैठक को संबोधित किया
- Story Tags
- FICCA
- Narandra Modi
वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक, 2017 के मद्देनजर उपजी चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को आश्वस्त किया कि उनका पैसा सुरक्षित है।
श्री मोदी ने यहाँ उद्योग मंडल फिक्की की 90वीं आम बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि इस विधेयक के बारे में बेवजह अफवाहें फैलाई जा रही हैं। बैंकों में लोगों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।
इस विधेयक में यह प्रावधान है कि यदि कोई वित्तीय कंपनी (बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) डूबती है तो उस स्थिति में वह राहत के लिए जमाकर्ताओं के पैसे का इस्तेमाल कर सकती है। उस स्थिति में या तो बैंकों को देनदारी मुक्त कर दिया जायेगा या जमाकर्ताओं के पैसे का उपयोग इक्विटी के रूप में राहत के लिए किया जायेगा।
इस विधेयक में न्यूनतम बीमित राशि का भी प्रावधान है, लेकिन यह राशि कितनी होगी यह उल्लिखित नहीं है। मौजूदा व्यवस्था के तहत जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम द्वारा जमाकर्ताओं की एक लाख रुपये तक की राशि बीमित होती है। विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम की जगह एक समाधान निगम बनाया जायेगा।