CoronaVirus का इलाज़ बताने पर बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज़
आरोप में कहा गया है कि बाबा रामदेव आत्मघाती नुस्खे बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं
समाचार स॰ | Updated on:29 April 2020 11:07 PM IST
X
आरोप में कहा गया है कि बाबा रामदेव आत्मघाती नुस्खे बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं
बाबा रामदेव के खिलाफ उत्तराखंड में कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल के मनीष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत है कि Corona के इलाज़ को लेकर आजकल बाबा रामदेव TV चैनलों पर योग एवं अन्य टिप्स बता कर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं।
शिकायत में लिखा गया है कि देश इस समय CoronaVirus महामारी से जूझ रहा है इस corona महामारी के बीच रामकृष्ण यादव उर्फ बाबा रामदेव लोगों में भ्रम फैला रहे हैं और कोरोना से बचने का रामबाण टिप्स बता रहे हैं। आरोप में कहा गया है कि बाबा रामदेव आत्मघाती नुस्खे बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
शिकायत में आगे लिखा है कि बाबा रामदेव ने m.aajtak.in के ई एजेंडा आजतक के तहत बाबा रामदेव ने इम्युनिटी बढ़ाने के रामबाण टिप्स के अंतर्गत 24:43 मिनट कार्यक्रम प्रसारित किया था इस कार्यक्रम में लगभग 5 मिनट बाद रामकृष्ण यादव उर्फ बाबा रामदेव द्वारा कोरोना को लेकर बेहद भ्रामक एवं जनता को गुमराह करने वाले आत्मघाती नुस्खे बताए गए हैं।
विशेष : आप पूरी रिपोर्ट यहाँ से Download का सकते हैं।