मिलेनियम इंपैक्ट अवॉर्ड्स-2018
अवार्ड फंकशन के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को समाज में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अवार्ड फंकशन के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को समाज में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
28 जुलाई, 2018 को रूसी विज्ञान और संस्कृति, रूसी संघ के दूतावास, नई दिल्ली में प्रतिष्ठित मिलेनियम इंपैक्ट अवॉर्ड्स-2018 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाने-माने भारतीय रंगमंच निदेशक श्री अरविंद गौड़ के Asmita Theatre Group द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन ACS मीडिया कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया वहीं दूसरी ओर इसके संचालन का श्रेय नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च को जाता है।
अवार्ड फंकशन के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को समाज में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आचार्य डॉ शैलेश तिवारी एवं बॉलीवुड से श्री दलेर मेहंदी एवं डॉ. राकेश बेदी को बुलाया गया। साथ ही सुरेंद्र पाल जी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रह कर अवार्ड विजेताओं का हौसला बड़ाया।
इसी के साथ आईआरएस श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ ने भी अपनी उपस्थिती के साथ कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।
मीडिया को संबोधित करते हुए, ACS मीडिया कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ अभिराम कुलश्रेष्ठ ने कहा, "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईईआर) विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के अत्यधिक प्रयासों और उत्कृष्टता को सबके सामने लाने में विश्वास रखता है, और मिलेनियम इंपैक्ट अवॉर्ड्स-2018 केवल इस पहल का एक हिस्सा है। इन पुरस्कारों के माध्यम से हम दृढ़ता से उद्यमियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखते हैं, लेकिन इस तरह के महान उद्यमी उदाहरणों के साथ राष्ट्र के युवाओं को प्रेरणा देकर पीएम मोदी के स्टार्टअप इंडिया मिशन को बढ़ावा देने की भी उम्मीद करते हैं।
सम्मानित किए गए प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम कुछ इस प्रकार है: डॉ भारती तनेजा, इंजीनियर कुनाल गोस्वामी, डॉ पिंकी मेहता, प्रोफेसर (डॉ) आनंद शुक्ला, चौधरी प्रद्युम्न दास, सुश्री पूर्णिमा गुप्ता, श्री रश्मि राठी तिवारी, सुश्री गुंजन गौर, इंजीनियर शेफाली खोलवाडवला, डॉ सीतारमन सुंदर्शन, मार्करेफेरल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ज्यूलरी शॉप इंडिया, बचपन- ए प्ले स्कूल, पेटल्स प्री स्कूल, फ्लाईवे इंस्टीट्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, स्टूडियो ब्लॉसम, एयरपैक प्राइवेट लिमिटेड, ICFAI विश्वविद्यालय।
आपको बता दें कि इस अवार्ड समारोह को ACS मीडिया कॉर्पोरेशन ने आयोजित किया गया, और इसके तकनीकी सहयोगी हाईब्रो सिस्टम रहे। इसका संचालन नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एडुकेशन एंड रिसर्च द्वारा किया गया।